Search This Blog

Monday 30 May 2016

Asus Zenfone 3 Hindi review

नमस्कार दोस्तों ,
               आज आसुस ने अपना नया फोन आसुस जेनफोन 3  लॉन्च कर दिया है । इस फोन में आपको 5.5 इंच की Ips डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 मिल जाती है ।जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सिर्फ 79%है। इस फोन में आपको 1.3mm का बैजल मिलता है जो काफी छोटा है जिससे फोन काफी अच्छा लगता है ।इस फोन में आपको क्वाड कोर स्नैप ड्रैगन 652 प्रोसेसर मिलता है । यह फोन android 6 मार्शमैलो के साथ मिलता है। जिसमें आसुस ने अपना खुद का zenUI दिया है। इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा जो कि सोनी का imx 298 है। और इसमें f/2.0 का अपरचर ,4 एक्सिस OIS मिलता है और इस फोन में आपको PDAF ऑटोफोकस,ड्यूल टोन led फ्लेश मिलता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है । यह फोन 4k रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलता है । और यह एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है ।यह फोन 4 gb की रैम और 64 gb की इंटरनल स्टोरेज  के साथ आता है। इस फोन में आपको 3000 mx की बैटरी जोकि क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है ।इस फोन में आपको usb टाइप सी पोर्ट मिलता है ।यह फोन आपको टाइटेनियम ग्रे सिल्वर और गोल्ड कलर में मिलता है यह फोन इंडिया में लांच नहीं हुआ है लेकिन इसकी प्राइस 249 डॉलर यानी Rs. 16,700 से शुरू होती हैl


इस फोन को क्यों ले

इस फोन को लेने के लिए बहुत से कारण हो सकते हैं

इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा बढ़िया डिस्प्ले अच्छा प्रोसेसर और  4gb रैम मिलती है इसलिए परफॉर्मेंस में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो कि इस प्राइस में काफी बढ़िया है। डिजाइन काफी अच्छा और मजबूत है जिससे आपको इस फोन को पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आप को PDAF ऑटोफोकस मिलता है जो काफी फास्ट और अच्छा है।


No comments:

Post a Comment