Search This Blog

Saturday 14 May 2016

Best Virtual reality Headset Top 5

हेल्लो दोस्तों,
                 आज मैं आपको बताऊंगा की आप कौनसा  वर्चुअल रियलिटी हैडसेट ले सकतें है। वो भी एक दम कम दाम में। इससे पहले हमे ये जानना जरुरी है की
वर्चुअल रियलिटी क्या है ?
                 VR एक ऐसे चश्मा है जिसको पहनने से हम 3डी वीडियोस और 360°वीडियोस को अपने फ़ोन के द्वारा देख सकते है। इसमें एक स्लॉट होता है जिसमे हम फ़ोन को रखते है। ये गूगल कार्डबोर्ड पर बेस्ड है। आजकल इसका चलन काफी बढ़ गया है। चलिए दखते हैं की आपके लिया कौन सा विकल्प अच्छा है।

1.VR BOX 2.0 Rs- 790- VR box 2.0 को आप ebay से ले सकते है। ये काफी अच्छा और सस्ता VR है। इस मे आपको  Focal length: 70-75mm diameter:42mm, FOV: 70 degree, Adjustable range: 65-75mm
Interpupillary distance: 58-72mm, Color: White & black, Size: 20*11*13cm, Net weight: 550g
मिलता है।

2 ANT VR BY Lenovo Rs- 1300- ANT VR  एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस में आपको
फोकल लेंथ 70 ब्लैक कलर के साथ आता है। जिसे आप अमेज़न से 1300 रुपये में ले सकते है


3 Vigica 3D Virtual Reality Headset with Remote Rs-2599- इसमे आप को साथ मे एक रिमोट मिलता है जिससे आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर सकते हैं।आप इसको अमेज़न से ले सकते है।


4 Procus VR Glasses Rs- 2499- प्रोक्यूस VR एक अच्छा और बढ़िया बनावट का VR है जो एंटी स्क्रैच ग्लास क साथ आता है। और काफी हल्का है जिस पहनने से आँखों को दिकत नहीं होती। साथ ही ऐसे ग्लासेज इस प्राइस मे यूनिक ऑप्शन्स क साथ आते है।


5 Samsung Gear VR Headset Rs 8000 सैमसंग का ये VR काफी अच्छा और हल्का है जिसमे काफी फीचर्स भी है। या काफी प्रीमियम लुक के साथ आता है। और इसे यूज़ करना काफी इजी है। इसकी प्राइस थोड़ी जादा है लकिन ये काफी आरामदायक है और इसको पहनने से कोई प्रॉब्लम भी नहीं होती। इसको आप फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं।


No comments:

Post a Comment