Search This Blog

Sunday 29 May 2016

Google Project Soli

नमस्कार दोस्तों,
                   आज में आपको बताऊंगा गूगल का नया प्रोजेक्ट सोली के बारे में। आजकल स्मार्ट फ़ोन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गए है। और इसको एडवांस बनाने के लिए गूगल हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहता है चाहे वो गूगल आरा प्रोजेक्ट हो चाहे वो गूगल सोली हो।इस बार गूगल ने नया इनोवशन किया है जो मोबाइल फ़ोन को यूज़ करने का तरीका ही बदल देगा।
गूगल सोली एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे हम अपने हाथ के मूवमेंट से फ़ोन या स्मार्ट वाच को ऑपरेट कर सकते है। ये काफी अच्छी टेकनोलॉजी जो हमे फ्यूचर में सभी फ़ोन्स ,टीवी ,वॉच में देखने को मिल सकती है।
यह एक छोटी से चिप है जो फ़ोन या वॉच मे लगाई जा सकती है। यह रडार के तरह काम करती है। यह डिवाइस हमारे हाथ के मूवमेंट्स को रीड करती है और फ़ोन को बताती है की यूजर अपने फ़ोन के साथ क्या ऑपरेशन्स करना चाहता है।इस चिप से तरंगे निकलती है जो हमारे हाथ के मूव्स को रीड करती है। यह नया और बेहतरीन तरीका होगा अपने फ़ोन को यूज़ करने मे।

No comments:

Post a Comment