Search This Blog

Friday 27 May 2016

HTC 10 का रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                       हाल ही मे एचटीसी ने अपना प्रीमीयम स्मार्टफोन एचटीसी 10 को इंडिया मे लॉन्च कर दिया है। जो 6जून से आपको मिलने लग जाएगा।
इस फ़ोन मे आपको 5.2इंच का 2k रेसोलुशन का डिसप्ले और फुल मेटल बॉडी मिल जाती है। इस फ़ोन मे आपको कुआलकॉम का 820 प्रोसेसर मिलजाता है जो 2.2gHz पर है। एचटीसी ने इस फ़ोन में बूम साउंड टेक्नोलॉजी को दिया है जिससे म्यूजिक का आउटपुट काफी बढ़िया मिलता है। फ़ोन मे आपको 4gb रैम और 32gb इंटरनल स्टोरेज मिल जाति है। जिसे आप 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।इस फ़ोन में आपको 12 MP का कैमरा जो अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS को फ्रंट और बेक दोनों कैमरा मे दिए गए हैं। इसका कैमरा 4k रिकॉर्डिंग में सक्षम है। इस फ़ोन मे आपको एंड्राइड 6 मिलजाता है। और फ़ोन की बैटरी आपको 3000mah की मिलती है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
फ़ोन में आपको USB टाइप C पोर्ट मिलजाता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फ़ोन के फ्रंट स्क्रीन के निचे मिलता है। फ़ोन की कीमत Rs 53,000 रखी गई है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा और 2k डिसप्ले मिलती है। फ़ोन काफी प्रीमियम है। और इसमे 2TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है। इस फ़ोन का साउंड सभी फ़ोन मे सबसे अच्छा है। फ़ोन का प्रोसेसर काफी बढ़िया है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
इस फ़ोन को ना लेने को कारण सिर्फ इसकी प्राइस है। इस फ़ोन की प्राइस बहुत जादा और इस फ़ोन के फेन उतने ही कम।

कोई और ऑप्शन है
आप iPhone 7 या सैमसंग नोट 5 का इंतज़ार कर सकते है। या फिर आप सैमसंग s7 को ले सकते है जो इस फ़ोन से काफी अच्छा है।

No comments:

Post a Comment