Search This Blog

Monday 16 May 2016

One plus 3 India launch

हेलो दोस्तों,
                 एक चाइना कंपनी वन प्लस ने अपना नया फ़ोन  वन प्लस 3  को इंडिया में लॉन्च कर दिया है चलिए जानते हैं कि क्या है वन प्लस 3 के स्पेसिफिकेशन।
वनप्लस 3 में फुल hd एमोल्ड  डिस्प्ले के साथ और 6 gb और 3gb वेरिएंट में आ सकता है । इसी के साथ इस फोन में स्नैप ड्रैगन 820 प्रोसेसर भी हो सकता है। इस फोन मे फिंगरप्रिंट स्केनर का प्लेसमेंट डिस्प्ले के नीचे जैसा की samsung के फोन होता है दिया गया है। इस फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है। जिसे वनप्लस डैश चार्ज भी बोलता है जो क्विक चार्ज से फ़ास्ट है। 32gb और 3gb रैम 25,000 Indian Rs मैं हो सकती है। 6gb और 64 gb की प्राइस 27999 राखी गई है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। यह android 6 के साथ मार्केट में आएगा।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा अच्छी परफॉर्मेन्स, फ़ास्ट चार्जिंग,फिंगरप्रिंट स्कैनर है। जो काफी बढ़िया है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
रात को फ़ोटो अच्छी नहीं मिलती।
आप इस फ़ोन को लें सकते है सबसे बढ़िया विकल्प है।

क्या आपको One प्लस 3 एक अच्छा विकल्प लगता है।

हाँ
नहीं
Do Quizzes

No comments:

Post a Comment