Search This Blog

Sunday 15 May 2016

Wearable Display on skin In Hindi


हेलो दोस्तों, 
 आज मैं आपको बताऊंगा  वियरेबल डिस्प्ले के बारे में ,वियरेबल डिस्प्ले एकदम नई चीज है। यह एक ऐसी डिवाइस  या डिस्प्ले है जिसे हम पहन सकते हैं।  हाल ही में टोक्यो एंड रिसर्च ने वियरेबल डिस्प्ले को  बनाया  है। और इसकी मोटाई आप इमेजिन भी नहीं कर सकते इतना पतला है । यह सिर्फ 3 माइक्रोमीटर मोटा है जो कि एक टैटू की तरह है। यह एक  पॉलीमर led डिस्प्ले है । अभी से डेवलप होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसको पहनने के लिए एक पतली पॉलिथीन कि  लेयर चढ़ाई जाती है। की काफी फ्लेक्सिबल है। आप अपने हाथ को मोड भी सकते हैं ।  यह काफी  पतला और कमाल की चीज़ है  जो हमारे फ्यूचर को काफी हद तक बदल देगा। अभी हम इस डिस्प्ले में केवल नंबर ही देख सकते हैं ।लेकिन आने वाले समय में हम इसे काफी  एडवांस भी देख सकते हैं जिसमें पुरे फोन का डिस्प्ले हमारे हाथ में हमारे शरीर  में दिखेगा । अभी तक यह  डवलप हो रहा है ।और आने वाले समय में हम इसे हॉस्पिटलों में स्कूल में मोबाइल फोन में देख सकते हैं इसका तीन माइक्रोमीटर पतला होना एक एडवांटेज है जो हमारी जिंदगी को काफी हद तक एडवांस बना देगा आप फोटो में देख सकते हैं यह डिस्प्ले कैसा है।

No comments:

Post a Comment