Search This Blog

Friday 13 May 2016

Xiaomi Mi Max का हिन्दी मे रिव्यु

हेल्लो दोस्तों,
                  सिओमि(xiaomi) ने चाइना मे अपना नया फ़ोन लॉन्च कर दिया सिओमि मी मैक्स (xiaomi Mi Max) जो की 3 वेरिएंट मे आता है।
32gb इंटरनल स्टोरेज + स्नेप ड्रैगन 650 + 3gb रैम
64gb इंटरनल स्टोरेज + स्नेप ड्रैगन 652 + 3gb रैम
128gb इंटरनल स्टोरेज + स्नेप ड्रैगन 652 +4gb रैम
इन तीनो ही फ़ोन मे बैटरी 4850mah की है और 16Mp/5Mp कैमरा है। ये एक 6.44 इंच का 345ppi का बहुत बड़ा डिस्प्ले है जो की फुल एचडी  है। फ़ोन मे फिंगरप्रिंट भी मिल जाता है जो काफी फ़ास्ट है। इस फ़ोन मे कॉर्निंग गोरिल ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी मिलता है जिस से फ़ोन काफी मजबूत हो जाता है।
इस फ़ोन मे एड्रिनो 510 gpu दिया गया है जो गेमिंग के लिए अच्छा है। फ़ोन्स मे IR ब्लास्टर भी मिलता है जो टीवी ,सेट टॉप बॉक्स , एयर कंडीशनर , को ऑपरेट करने मे काम आता है।
32gb वाले  मे Qualcomm MSM8956 Snapdragon 650 1.4 GHz Cortex-A53 & Dual-core 1.8 GHz Cortex-A72 मिलता है।
62gb/128gb वाले मे Qualcomm MSM8976 Snapdragon 652 Quad-core 1.4 GHz
Quad-core 1.4 GHz Cortex-A53 & Quad-core 1.8 GHz Cortex-A72 मिलता है।
इस फ़ोन मे एंड्राइड 6.0 MIUI 8 दिया गया है।
अगर ये फ़ोन इंडिया मे आते है तो इनकी प्राइस
32gb मॉडल की 15,000 rs
64gb मॉडल क़ी 18,000 rs
128gb मॉडल की 21,000 rs
हो सकती है।

इस फ़ोन को क्यू लें
  फ़ोन काफी अच्छा लग रहा है । कैमरा काफी अच्छा है। डिस्प्ले काफी ब्राइट और नेचुरल कलर दिखाता है। गेमिंग परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इस फ़ोन की बैटरी काफी बड़ी दी गई है जो आपका 1 दिन से ज्यादा का बैकअप दे देगा। इस प्राइस मे एसा फ़ोन मिलना काफी मुश्किल है ।और कपनी ने किलर फीचर के साथ ये फ़ोन को निकाला है।

इस फ़ोन को क्यू ना लें
इस फ़ोन को ना लेने का कारण सिर्फ इसका बड़ा डिस्प्ले साइज़ है जो एक हाथ से ऑपरेट करना नामुमकिन लगता है। इतना बड़ा डिस्प्ले प्रैक्टिकली यूज़ करना काफी मुश्किल है। और फ़ोन का साइज़ जितना बड़ा होगा उतना ही जल्दी या इजीली बैंड हो जाएगा। तो इसके ना लेने का सबसे बड़ा कारण इसका बड़ा साइज़ है। जो अभी मार्केट मे चलन मे भी है जो काफी मजाकिया लगता है।

No comments:

Post a Comment