Search This Blog

Tuesday 31 May 2016

YU Yunicorn full review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                      आज माइक्रोमैक्स की सुबब्रांड कंपनी YU ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम YU यूनिकॉर्न है।  यह फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट से और ऑफलाइन मार्किट से भी मिल जाएगा। YU ने इस फ़ोन में काफी बदलाव किये है क्यूँ की इसका पुराना फ़ोन यूटोपिया काफी फ्लॉप रहा था। लकिन इस बार YU ने अपना खुद का यूजर इंटरफ़ेस दिया है। तो देखना होगा की इस फ़ोन का मार्केट मे कैसा रेसपोंस मिलता है।
             इस फ़ोन की एक महीने तक प्राइस 13000 रहेगी । बाद में ये आपको 15000 का मिलेगा।
            इस फ़ोन मे आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले जो 400 ppi के साथ मिलता है।यह फ़ोन आपको फूल मेटल बॉडी और गोरिल ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। इस फ़ोन मे आपको मीडियाटेक का हिलियो p10 प्रोसेसर मिलता है। जो ठीक ठाक परफॉर्मेन्स दे देता है। इस फ़ोन में आपको 4gb की रैम और 32gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है जिसमे आप sd कार्ड या सिम लगा सकते हैं।यह फ़ोन में आपको 8 कोर का 1.4ghz पर प्रोसेसर स्पीड मिलती है। इसमें आपको 13 MP/5MP का कैमरा मिलता है। जो काफी औसत फ़ोटो क्वालिटी देता है। इस फ़ोन में आपको 4000Mah की बैटरी मिलती है जो 20 hr का बैकअप देती है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 5.1 मिलता है। और फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो अच्छा काम कर लेता है।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन को लेने का कोई मुख़्य करण नहीं है।आप 4gb की रैम और 4000 mah को देख कर इसको ले सकते है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
1.फोन की गेमिंग परफॉर्मेन्स काफी बुरी है।
2. कैमरा काफी बुरा है।
3. प्राइस काफी जादा है।
4. फ़ोन हीट करता है।
5.फिंगरप्रिंट एक्यूरेट रिजल्ट नहीं दे रहा है* यूट्यूब रिव्यु के आधार पर*
6.ऑडियो का औसत लेवल होना।
कोई और आप्शन है
जी हाँ । आप इस फ़ोन को बिल्कुल अवॉइड कर सकते है। ये एक अच्छा दिखने वाला और बुरा यूज़ में लेने वाला फ़ोन है। 4gb रैम होने के बावजूद गेम की परफॉर्मेन्स इतनी बुरी क्यूँ की os ऑप्टिमाइजेशन अच्छा नही है।
आप रेडमी नोट 3 या फिर मोटो g4 प्लस ले सकते है। या आप le eco 2 का इंतज़ार कर लें।
आपको YU Yunicorn कैसा लगा
अच्छा
खराब
Do Quizzes

No comments:

Post a Comment