Search This Blog

Wednesday 22 June 2016

हॉनर 5c का फुल रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                   हॉनर 5c आज इंडिया में लॉन्च हो गया है।इस फ़ोन में आपको 5.2इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 424ppi है।इस फ़ोन में आपको 13MP f/2.0 दिया गया है ।यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।8MP का सेल्फ़ी कैमर भी आपको मिल जाता है।फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो फ़ोन के बैक पैनल पर है।फ़ोन में emui एंड्राइड 6.0 देय गया है। इस्फोने में हाई सिलिकान कैरिन 650 आठ कोर प्रोसेसर भी मिलता है जो 1.7GHz पर है। 2gb रैम भी मिलती है। और 16 gb की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसको आप 256gb तक बढ़ा सकते हैं। इस फ़ोन की प्राइस 11,000 रखी गई है। इस फ़ोन में आपको 3000Mah की बैटरी भी मिलती है। फ़ोन ड्यूल सिम 4g के साथ आता है। फ़ोन में गेमिंग के लिए माली 880T GPU दिया गया है। फ़ोन आपको सिल्वर गोल्ड कलर में मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन काफी मजबूत और सुंदर लगता है। सेल्फ़ी कैमरा काफी अच्छा दिया गया है। अच्छी गेमिंग परफॉर्मेन्स मिलती है। डिस्प्ले काफी अच्छा है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फ़ोन में आपको सिर्फ 2gb रैम मिलती है जो इस प्राइस में कम है।3000Mah की बैटरी काफी कमजोर है। प्रोसेसर le 2 से काफी कमजोर दिया गया है।5.2इंच डिस्प्ले साइज़ आजकल छोटी लग सकती है क्यूँ की इस प्राइस में 5.5 इंच डिस्प्ले काफी आम बात लगती है।

कोई और ऑप्शन
आप LeEco Le 2 ले सकते है या फिर रेडमी नोट 3 ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment