Search This Blog

Tuesday 21 June 2016

HTC Desire 630 Review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                     HTC ने अपना नया बजट मिड रेंज स्मार्ट फ़ोन HTC डिजायर 630 को इंडिया में लांच कर दिया है। इस फ़ोन में आपको 5 इंच का HD(1280×720) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन में आपको बहुत पुराना प्रोसेसर स्नेप ड्रैगन 400 मिलता है ।गेमइंग के लिए इस फ़ोन में आपको एड्रेनो 305 GPU दिया गया है जो काफी पुराना है।फ़ोन में आपको 2Gb की रैम 16Gb इंटरनल मेमोरी जिसको आप 128Gb तक एक्सपैंड कर सकते हैं। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0 मर्शमललौ जिसपर HTC सेन्स UI दिया गया है। फ़ोन में आपको 13MP का रियर कैमरा जो led फ्लेश के साथ और BSL सेंसरF/2.4 के साथ आता है।5Mp f2.8का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।फ़ोन में ड्यूल सिम 4G मिलती है। फ़ोन में 2200Mah की बैटरी मिलती है। फ़ोन की प्राइस 14990 RS रखी गई है।

इस फ़ोन को क्यूँ ले
केवल ब्रैंड का नाम देख कर।

इस फोन को क्यूँ ना लें
15k में आपको इतनी बुरी स्पेक्सिफिकेशन किसी और फ़ोन में नहीं मिल सकती।
15k में आपको केवल HD डिस्प्ले का होना
5साल पुराना हार्डवेयर देना , 400 प्रोसेसर बहुत पुराना प्रोसेसर है।
फ्रंट कैमर f/2.8 और रियर कैमरा f/2.4 होना एक दम बकवास कैमरा है। ये फ़ोन इस समय का लगता ही नहीं।
2200Mah बैटरी जो इस प्राइस में सबसे बुरी बैटरी बैकअप देती है।
प्लास्टिक बॉडी का होना।
2Gb और 16Gb इस प्राइस में लांच करना बेवकूफी है। लगता है अब HTC के "बुरे दिन आ गए हैं"

इस फ़ोन को बिलकुल इग्नोर करें फोन एक दम घटिया है।

कोई और ऑप्शन
अगर आपको ब्रांड नाम पर फ़ोन लेना है तो आप सैमसंग J 7 ले सकते है या मोटो g4 प्लस सबसे अच्छा आप्शन है।
और अगर कोई चाइना ब्रांड न्यू कंपनी का लेना है तो आप le eco le 2 या रेडमी नोट 3 ले सकते है।

No comments:

Post a Comment