Search This Blog

Thursday 30 June 2016

MIUI 8 global India launch

हेल्लो मित्रो,
                  चायना फोन निर्माता कम्पनी xiaomi ने आपना नया Os को आज इंडिया मे लॉन्च कर दिया है MIUI 8 में आपको काफी बदलाव मिलता है । चलिए जानते हैं इसके फीचर

1 MIUI 8 मे नोटिफिकेशन बार को पूरा बदल दिया गया है। इस में काफी कलर भी दिए गये हैं और मौसम के हिसाब से अपना कलर बदल लेते हैं। जो किसी भी एंड्राइड फ़ोन मे उपलब्ध नहीं है।आप इस नए नोटिफिकेशन पैनल को बड़े ही आराम से यूज़ ले सकते है।
2 MIUI 8 में कैलेंडर को भी काफी बदल दिया गया है। इस में आपको कस्टमाइज के काफी ऑप्शन्स मिल जाते हैं।
3 एडवांस कैलकुलेटर आप्शन दिया गया है। इसमें आपको काफी सारे कनवर्टर मिलते हैं

4 MIUI 8 में मल्टी विंडोज का आप्शन भी ऐड किया गया है।

5 MIUI 8 में सभी एप्लीकेशन को चेंज कर दिया गया है।और इसमें आपको डबल स्पेस और क्लोन एप्प जैसे फीचर भी मिलते हैं
6 इस में मल्टीपल फ़ोटो सिलेक्शन भी दिया गया है।

7 फ्रॉड मेसेज प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

8 पॉवर सेविंग आप्शन भी मिल जाता है।

9 नोट्स एप्लीकेशन भी काफी नया लुक दिया गया है। और काफी गेस्चर भी दिए गये हैं।

10 क्विक शेयर कंट्रोल्स भी दिया गया है।

11 लिमिट चैन स्टार्टअप दिया गया है जो एप्लीकेशन को बैकग्राउंड मे चलने से रोकता है। जिस से फ़ोन लेग फ्री हो जाता है।

12 ऑटो वॉलपेपर चेंज इन लॉक्सक्रीन आप्शन भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment