Search This Blog

Tuesday 28 June 2016

Top 5 VR apps

नमस्कार दोस्तों,
                    आज में आपको बताऊंगा टॉप 5 वर्चुअल रियलिटी के लिए ऍप्लिकेश.


1.VR player by Unity अगर आपके पास कोई 360°विडियो या फिर 3D विडियो है और आप उसे अपने VR में देखना चाहते है तो यह ऍप्लिकेश आपके बहुत काम में आएगी। इस प्लेयर में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है। आप इस में स्टेटिक विडियो और 3डी, 360 वीडियो बड़े ही आराम से देख सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



2. Cardboard Camera by Google  इस ऍप्लिकेश की मदद से आप 180° फ़ोटो को रिकॉर्ड कर सकते है और साथ ही आप ऑडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



3. VU Cinema अगर आपको एसा फील करना है की आप अपने कमरे में नहीं किसी सिनेमा हॉल में हैं तो यह एप्प आपको सिनेमा जैसा VR में दिखा देगा । और आप अपनी मंद पसन्द फ़िल्म का मज़ा अपने हॉल में लें सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



4. Sites in VR यह एप्प काफी मजेदार है इस एप्प की मदद से आप किसी भी देश के किसी भी जगह को 360 में देख सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



5. VR Gesture by Unity इस एप्प की मदद से आप अपने वीडियो को अपने हाथ के मूवमेंट से कंट्रोल कर सकते है।

No comments:

Post a Comment