Search This Blog

Sunday 24 July 2016

Best performance powerful phone under Rs 15,000

नमस्कार दोस्तों,
                     आज में आपको बताऊंगा बेस्ट परफॉर्मेस और पावरफुल फैबलेट फ़ोन वो भी सिर्फ 10,000-12000 रुपए के अन्दर।


1.ली इको ली 2- LeEco Le 2 इस प्राइस में सबसे पावरफुल परफॉर्मेन्स वाला फ़ोन है क्यूँ की इसमें आपको स्नेप ड्रैगन ओक्ट कोर का 652 प्रोसेसर और 3gb रैम का कॉम्बिनेशन मिलता है जो फ़ोन को सबसे पॉवरफुल बनाता है।



2. रेडमी नोट 3 - रेडमी नोट 3 इस प्राइस में सबसे शान्दार और अच्छी बैटरी लाइफ (4100mah) और स्नेप ड्रैगन का हेक्सआ कोर 650 प्रोसेसर वो भी 3gb की रैम के साथ।इस फ़ोन में एडवांटेज आपको इसकी बैटरी और एक्सपैंड मैमोरी ऑप्शन है। जो बहुत काम के ऑप्शन है।



3 कूल पैड नोट 3- यह फ़ोन आपको सिर्फ 8500 में मिलता है जिसमे आपको ओकटा कोर का मीडिया टेक प्रोसेसर मिलता है जिसकी परफॉर्मेन्स भी काफी अच्छी है।इसमें आपको 3gb रैम और 16gb इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन मिलता है।और साथ हे साथ इसमें एक बहुत बढ़िया फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो इस प्राइस में बहुत बढ़िया है।

4 आसुस ज़ेनफोन मैक्स - यह फ़ोन आपको 9000 रुपये में मिलता है। इसमें आपको परफॉर्मेन्स भी काफी अच्छी मिलती है इसमें आपको स्नेप ड्रैगन का 615 3gb की रैम और 32 gb की स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको बैटरी लाइफ भी अच्छी मिलजाति है। इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है।


5 मोटो G4 - यह फ़ोन आपको 12000 में मिलता है इसमें आपको परफॉर्मेन्स के लिए स्नेप ड्रैगन 617 1.5Ghz पर मिलता है 2gb की रैम मिलती है।

No comments:

Post a Comment