Search This Blog

Tuesday 19 July 2016

 How To Resume Non-Resumable link Download

नमस्कार दोस्तों,
                     आज में आपको बताऊंगा की आप अपने फ़ोन में किसी भी नॉन रिज्यूम वाले लिंक को रिज्यूम लिंक कैसे बना सकते है। इंडिया में खराब नेटवर्क के कारण हमारी काफी बड़ी फाइल जो रिज्यूम नहीं होती हो, उसे डाउनलोड करना काफी मुश्किल का काम है। आज में आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आप बडे ही आराम से किसी  को भी डाउनलोड कर सकते है। जिसे आपको लिंक की स्पीड भी अच्छी मिलेगी।
1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में UC browser को इनस्टॉल कर  लें।
2. अब आप होम पेज को राईट साइड स्क्रॉल कर ले आपको Udisk आइकॉन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
3 अब आप गूगल से लॉगिन कर के अकाउंट बना लें।
4. अब आप जो भी डाउनलोड करेंगे नीचे 3 ऑप्शन आएँगे।
5. आपको 2 ऑप्शन चुनें जो की क्लाउड डाउनलोड है।
6. अब आप सेव टेम्प फाइल पर क्लिक करें।
7. Downloading होने के बाद आप अपनी फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
8. डाउनलोड पर क्लिक करें जैसा की फोटो में दिखाया गया है।


No comments:

Post a Comment