Search This Blog

Friday 22 July 2016

Lava A32 and A68 review

नमस्कार दोस्तों,
                      मोबाइल कंपनी लावा ने बाज़ार में अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्ट फ़ोन A68 और A32 को लॉन्च किया हैं.। A68 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,599 है,और A32 की कीमत Rs. 2,999 रखी गई है। लावा A68 गोल्ड, स्लिवर और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा,  A32 स्मार्टफ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में मिलेगा. लावा A68 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800x400 है। इसमें 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एक्सटर्नल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड  से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।फ़ोन में एक VGA कैमरा भी फ्रंट में दिया गया है।
लावा A32 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको सिर्फ यह 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर और 256MB की रैम के साथ पेश किया गया है जो काफी कम है जिससे फ़ोन की परफॉर्मेन्स काफी बुरी हो जाती है। इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है. सामने की तरफ के VGS कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 1500mAh की बैटरी के साथ आता है.

इस फ़ोन को क्यूँ लें
आप 3000 वाले फ़ोन लावा A32 को ना ले ये एक दम बकवास फ़ोन है। आप 4500 मे लावा A68 को ले सकते है वो भी सिर्फ इसकी प्राइस को देखते हुए।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
A32 फ़ोन में आपको कुछ भी अच्छा नहीं मिलता 3000 RS में 256MB रैम 1GHZ सिंगल कोर प्रोसेसर आज के तारीख में सबसे घटिया फ़ोन है इससे अच्छा आप LFY का 3000RS का फ़ोन लें और 3 महीने 4G मुफ्त पाएं।

कोई और ऑप्शन है ?
आप LFY का 2999 का फ़ोन ले सकते है वो फ़ोन लावा के A32 से बढ़िया है।

No comments:

Post a Comment